वायुसेना के डोर्नियर-228 विमान के पहिये में लगी आग, जांच के आदेश

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली हवाईअड्डे के मुख्य रनवे पर रविवार शाम को उतरे भारतीय वायुसेना के डोर्नियर-228 विमान के पहिये में आग लग गई। हवाई अड्डे की बचाव और अग्निशमन सेवाएं मौके पर पहुंची और टर्बोप्रॉप के पहिये में लगी आग को बुझाया। वायुसेना ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

भारतीय वायुसेना (आईएएफ) में हल्के यूटिलिटी विमान डोर्नियर-228 को औपचारिक तौर से जनवरी, 2020 में शामिल किया गया था। वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने इन विमानों को पालम स्थित वायुसेना स्टेशन में स्क्वाड्रन नंबर 41 ‘ओट्टर्स’ में शामिल किया था। आईएएफ ने साल 2015 में 14 डोर्नियर-228 विमान खरीदने के लिए हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ करार किया था। वायुसेना को पहला विमान 19 नवम्बर, 2020 को सौंपा गया था।

एचएएल निर्मित ड्रोर्नियर-228 विमान के कॉकपिट में दो क्रू मेंबर बैठ सकते हैं। इसके अलावा केबिन में 19 यात्री बैठ सकते हैं। इसका निर्यात सेशल्स और मॉरीशस को भी किया गया है।जर्मन कम्पनी डोर्नियर ने 245 और हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने 125 विमान बनाए हैं वायुसेना के पास इस समय 50 यूटिलिटी विमान डोर्नियर-228 सेवा में हैं। वायुसेना के अलावा इंडियन कोस्टगार्ड और नौसेना भी इन विमानों का इस्तेमाल करती है।

वायु सेना ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि डोर्नियर-228 विमान में लैंडिंग के बाद छोटी सी घटना हुई है लेकिन चालक दल और विमान सुरक्षित हैं। कारणों का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जाएगी।