जमशेदपुर। भ्रष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने पुलिस अवर निरीक्षक (एसआई) आलोक कुमार को 7 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा। वह जादूगोड़ा थाना में पदस्थापित है।
पूर्वी सिंहभूम के टेल्को थाना के खरंगाझार निवासी हरजिंदरपाल सिंह ने उनके खिलाफ लिखित आवेदन दिया था। उन्होंने लिखा था कि वह और उनके पार्टनर चार्ली लाजरस द्वारा जादूगोड़ा थानांतर्गत बांधीडीह में ईटा भट्ठा का कार्य साथ मिलकर शुरू किया गया था। उनके पार्टनर चार्ली लाजरस द्वारा उक्त ईटा भट्ठा में लगी मशीन एवं कीमती पार्ट्स को बेच दिया गया। इस मामले में सिंह ने जादूगोड़ा थाना में 4 मार्च, 2021 शिकायत दर्ज करायी।
उक्त कांड के अनुसंधानकर्त्ता आलोक कुमार द्वारा आवेदक को डराया गया कि आवेदक के पार्टनर द्वारा कोर्ट कंपलेन मुकदमा दायर किया गया, जिसमें उनका नाम भी डाल सकते है एवं केस से नाम निकाल भी सकते है। अनुसंधानकर्ता द्वारा आवेदक को कांड में कार्रवाई करने के एवज में 7000 रिश्वत की मांग की गयी। आवेदक रिश्वत देना नहीं चाहते हैं। आवेदन में लगाये गये आरोप के सत्यापन के बाद रिश्वत मांगने की बात को सही पायी गई।
इसके बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के धावादल द्वारा दो स्वतंत्र साही नियमित दंडाधिकारी के समक्ष आरोपी आलोक कुमार रंगेहाथ घूस लेते हुए 16 मई, 2021 को सदर अस्पताल, परसुडीह से गिरफ्तार किया गया।