
एक देश ऐसा भी है, जहां धधकता हुआ ज्वालामुखी बिक रहा है। हैरानी इस बात की है कि इसे खरीदने के लिए लोगों में होड़ भी लगी है। आइसलैंड की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जहां ज्वालामुखी लावा और राख उगल रहा है, वो इलाका रेयकजाविक के पश्चिम में स्थित रेयकजानेस प्रायद्वीप में स्थित है। बताया जा रहा है कि ज्वालामुखी फग्राडाल्सफजाल इलाके में एक निजी जमीन पर है, जिसके 20 मालिक हैं। ये लोग अब अपनी जमीन को बेचना चाहते हैं।
असोसिएशन चेयरमैन सिगुरूर गुजोन गिस्लासन का कहना है कि बहुत से खरीदार लोग आए हैं और पहले से ही कई ऑफर हैं। उन्होंने कहा, ‘यह देश में मौजूद इस समय की सबसे मशहूर जमीन है.’ जिन 20 लोगों की ये जमीन है, वह इसे सही दाम पर बेचने के इच्छुक हैं। हाल के हफ्तों में यहां का नजारा देखने कम से कम 75 हजार लोग आए हैं. बहुत से लोग तो यहां पिकनिक मनाने भी आए हैं।