वेब सीरीज ‘दुनिया गई भाड़ में’ डीजिफ्लिक्स टीवी पर रिलीज

मनोरंजन
Spread the love

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आर्या बब्बर और राहुल देव की वेब सीरीज ‘दुनिया गई भाड़ में’ डिजिफ्लिक्स टीवी ओटीटी पर रिलीज की गई। यह क्राइम थ्रिलर कहानी पर आधारित वेब सीरीज हैं। इसे डिजिफ्लिक्स टीवी ओरिजिनल ने प्रस्तुति किया है। इसका निर्माण एचमैक एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले हुआ है।

सीओओ विशाल रॉय ने बताया कि इस वेब सीरीज में दर्शकों को क्राइम, एक्शन, थ्रिल, रोमांस और हल्की कॉमेडी भी देखने को मिलेगी। इसमें आर्या बब्बर मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं। राहुल देव नारकोटिक्स चीफ के किरदार में नजर आयेंगे। अभिनेत्री रुत्पन्ना ऐश्वर्या रोमांस करते दिखेंगी।

सीओओ ने कहा कि वेब सीरीज देखने से पहले अगर आपने ट्रैलर देखा होगा या देखेंगे तो इसकी कहानी समझ में आ जायेगी। दर्शकों के पसंद के अनुरूप और जैसा प्रचलन अभी देखने को मिल रहा है, उस प्रकार से मनोरंजन का हर तरीका सीरीज में दिखाया गया है।