नई दिल्ली। महारत्न कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड के अगले निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन होंगे। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने 27 अप्रैल को हुए इंटरव्यू के बाद उनके नाम की अनुशंसा इस पद के लिए कर दी है। कोयला मंत्रालय से आदेश जारी होने के बाद वे पदभार ग्रहण करेंगे। वर्तमान में वह कोल इंडिया की सहायक कंपनी ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड में निदेशक (कार्मिक) के पद पर कार्यरत है। उनके पास सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) का भी अतिरिक्त प्रभार है।
जानकारी के मुताबिक लोक उद्यम चयन बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरव्यू में रंजन सहित विभिन्न कंपनियों के 8 अधिकारियों ने हिस्सा लिया था। इसमें डब्ल्यूसीएल के निदेशक (कार्मिक) डॉ संजय कुमार, डब्ल्यूसीएल के महाप्रबंधक एसएस वेमुलाकोंडा, एनसीएल के महाप्रबंधक सी जुस्टर, बीसीसीएल के महाप्रबंधक ए स्वाइन, एसपीएमसीआईएल के निदेशक (मानव संसाधन) सुनील कुमार सिन्हा, सेल के कार्यकारी निदेशक कृष्ण कुमार सिंह और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ए गोपाल शामिल हैं।