
नई दिल्ली। लॉजिस्टिक कंपनी वरुणा ग्रुप ने इंडियन सप्लाई चेन इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए हैं। अपनी स्थापना के बाद से कंपनी के फाउंडर्स ने ऑपरेशनल एक्सीलेंस को प्राथमिकता दी है, जो ग्राहक-केंद्रितता, पारदर्शिता और टेक्नोलॉजी-फर्स्ट एप्रोच के माध्यम से निरंतर सुधार के लिए जुनूनी है।
वर्ष 1996 में वरुणा ग्रुप की स्थापना दो भाइयों विकास जुनेजा और विवेक जुनेजा द्वारा बरेली में की गई थी। केवल दो ट्रकों के साथ संचालन शुरू करने के बाद कंपनी आज सप्लाय चेन लीडर्स के लिए पसंदीदा पार्टनर के रूप में उभरी है। बिजनेस की दो प्रमुख पंक्तियों – लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग के साथ काम करते हुए वरुणा ग्रुप देश के सबसे बड़े ड्राय कार्गो कंटेनर में शामिल है, जिसमें 1800+ वाहन शामिल हैं। यह पूरे भारत में 25+वेयरहाउसिंग सुविधाओं का प्रबंधन करता है, जो कुल 1.2 मिलियन वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है।
वरुणा ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर और फाउंडर विवेक जुनेजा ने कहा, ‘बीते 25 सालों से एक्सीलेंस डिलिवर करने के लिए वरुणा ग्रुप ने अपने ग्राहकों और उद्योग की मांगों के अनुसार खुद को अडॉप्ट किया है। इस क्षमता को हासिल करने में हमारी मदद करने वाले प्रमुख कारणों में से एक ऑटोमेशन और टेक्नोलॉजी में हमारा निवेश है।