खूंटी। केंद्रीय मंत्री एवं खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा ने क्षेत्र में लोगों को ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड सहित जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राशि मंजूर की है। जिलों के डीसी को इसपर कार्रवाई करने को कहा है।
केंद्रीय मंत्री ने तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में बढ़ रहे कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए बुंडू सदर अनुमंडल अस्पताल में 10 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड के लिए 10 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने रांची उपायुक्त को तत्काल इसकी व्यवस्था करने का आग्रह किया है।
केंद्रीय मंत्री ने खरसांवा विधानसभा क्षेत्र में बढ़ रहे कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरायकेला-खरसांवा उपायुक्त को 25 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।