कोरोना से कराहती दिल्ली में मौत के बाद भी जगह नहीं, पार्कों में होगा अंतिम संस्कार

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्ली कोविड के कारण जिस रफ्तार से लोगों की जान जा रही है, उससे दिल्ली शहर के श्मशान घाटों में दाह संस्कार के लिए जगह कम पड़ गई है। बहुत से परिवार अपने परिजनों के अंतिम संस्कार के लिये घंटों इंतजार करते देखे गये हैं। दिल्ली में अब पार्किंग, पार्क और खाली मैदानों का इस्तेमाल अंत्येष्टि स्थल के रूप में किया जायेगा। सराय काले खान शवदाह स्थल पर अंतिम संस्कार के लिए 27 नये प्लेटफॉर्म बनाये गये हैं। इसी जगह से सटे पार्क में 80 प्लेटफॉर्म बनाये गये हैं।

दिल्ली नगर निगम यमुना के किनारे घाट बनाने के लिए जगह तलाश रहा है। सराय काले खान में पहले केवल 22 शव एक साथ जलाये जा सकते थे। इस शवदाह स्थल के एक स्टाफ ने बताया कि वे सुबह से आधी रात तक लगातार काम कर रहे हैं। इसके अलावा गाजीपुर शवदाह स्थल में पार्किंग वाली जगह पर 20 अतिरिक्त प्लेटफॉर्म बनाने पड़े हैं। कर्नाटक में पहले ही निजी जमीनों और खेतों में कोविड पेशेंट के शवों के अंतिम संस्कार की अनुमति दी जा चुकी है।