सरकार का निर्देश ठेंगे पर, कोरोना को निमंत्रण दे रहे कोचिंग सेंटर

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। झारखंड सहित देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। इससे लोहरदगा जिला भी अछूता नहीं हैं। यहां भी लगातार नये मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए झारखंड सरकार ने कई दिशा-निर्देश जारी किये हैं। इस क्रम में 30 अप्रैल तक स्‍कूल और शिक्षण संस्‍थानों को बंद करने का आदेश जारी किया है।

इसके बाद भी जिले के शहरी इलाकों में सरकार के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए कई कोचिंग सेंटर चलाये जा रहे है। यहां ना ही सामाजिक दूरी का पालन किया जा रहा है और ना ही मास्क एवं सेनिटाइजर का ही उपयोग किया जा रहा है। कोरोना को खुलेआम निमंत्रण दिया जा रहा है। कुछ कोचिंग सेंटर पढ़ने आने वाले बच्चों की किताब, कॉपी और बैग सेंटर में ही रखवा ले रहे हैं। कोई आने वाले विद्यार्थियों को एक-एककर सेंटर से बाहर निकाल रहे हैं। अकेला घर जाने को कहा जा रहा है, ताकि कोई नहीं जान सके कि कोचिंग सेंटर में बच्चों की पढ़ चल रही है।

इस बारे में अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने कहा कि नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह दंडाधिकारी देवेंद्र कुमार ने कहा अब भी समय है, लोग स्वयं संभले। पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ एफआईआर किया जाएगा।