एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जनवरी, 21 बनाम जनवरी, 20 में भारत से ऑक्सीजन का निर्यात 700% से अधिक हो गया।
PIB Fact Check में यह फॉल्स पाया गया है। मेडिकल ऑक्सीजन के रूप में औद्योगिक ऑक्सीजन निर्यात को गलत माना जा रहा है। वार्षिक निर्यात वार्षिक क्षमता का 0.4% था। अब कोई भी ऑक्सीजन निर्यात नहीं हो रहा है।

