थाना प्रभारी ने कई गांव का किया दौरा, वाहन चालकों को चेताया

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों का थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने दल-बल के साथ दौरा किया। इस क्रम में वे रविवार को राणाडीह, सोहगाड़ा, भंडरिया, मोखापी, जयनगरा, कोरगाइं, कसनप, गाड़ाखुर्द, सुंडिपुर, नारायणपुर, सोनपुरा, पतीला सहित कई गांव गये।

इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस 24 घंटे उपलब्ध है। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन सभी लोग करें। अधिक जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। घर से बाहर निकलने के क्रम में मास्क अवश्य लगाएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की जंग खुद के संयम से ही जीती जा सकती है। लापरवाही बरतने से संक्रमण का तेजी से प्रसार होगा।

थाना प्रभारी ने बिना मास्क पहने और बेवजह घूमने वाले लोगों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना को हल्के में नहीं लें। थाना प्रभारी ने लाउडस्पीकर से प्रचार-प्रसार भी किया। सब्जी दुकानदारों को मास्क लगाकर ही सब्जी बेचने को कहा। रास्ते में आने-वाले जीप और ऑटो चालकों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सवारी बैठाने का निर्देश दिया।