झारखंड में बनेंगे छह आरटीपीसीआर लैब, जांच तेज करने के लिए दो कोबास मशीनें खरीदेगी हेमंत सरकार

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मधुपुर से लौटने के बाद गुरुवार शाम विशेष आपदा बैठक की, जिसमें कई फैसले लिये गये हैं। बैठक के बाद सीएम हेमंत ने मीडिया को जानकारी दी कि कोरोना जांच की गति बढ़ाने के लिए राज्य सरकार दो कोबास मशीनें खरीदेगी। सीएम हेमंत ने माना कि राज्य में बड़े पैमाने पर सैंपल कलेक्शन हो रहा है, लेकिन उस गति से जांच के परिणाम नहीं आ पा रहे हैं। मीटिंग में 6 आरटीपीसीआर लैब बनाने का फैसला भी लिया गया है। ये लैब रांची, जमशेदपुर, बोकारो, गुमला, सिमडेगा और साहेबगंज में बनेंगे।

साहेबगंज में बनने वाले लैब की क्षमता को बढ़ाने के लिए अतिरिक्त राशि भी देने की घोषणा सीएम ने की। सीएम ने यह भी बताया कि रिम्स में 110 नये आइसीयू तैयार करने का निर्देश दिया गया है। वहीं रिम्स का दबाव कम करने के लिए रामगढ़ में सीसीएल के 150 बेड के अस्पताल को कोविड अस्पताल के तौर पर उपयोग में लाने का फैसला भी लिया गया है। सीएम ने कहा कि शुक्रवार को भी मीटिंग में चर्चा की जायेगी और मजबूत निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने संकेत दिया कि कल दसवीं-बारहवीं के क्लासेस और परीक्षाओं पर भी फैसला लिया जा सकता है।