मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार को शनिवार को ब्रीचकैंडी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। डॉक्टरों ने शरद पवार को 7 दिनों तक घर में आराम करने की सलाह दी है। ब्रीच कैंडी अस्पताल से शरद पवार पत्नी प्रतिभाताई पवार, बेटी सुप्रिया सुले व दामाद सदानंद सुले के साथ मुंबई स्थित अपने निवास पर पहुंच गए हैं।
राकांपा नेता शरद पवार को पेटदर्द की वजह से 30 मार्च को ब्रीचकैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल में शरद पवार के गालब्लैडर का ऑपरेशन किया गया। उनकी तबीयत में सुधार के बाद शनिवार को डॉक्टरों ने शरद पवार को अस्पताल से छुट्टी कर दी है। अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि शरद पवार की तबीयत ठीक है। 15 दिन के बाद शरद पवार का एक और ऑपरेशन किया जाएगा।