कृषि विवि में रोस्‍टर लागू, 50 फीसदी स्‍टाफ से चलेगा ऑफिस

झारखंड
Spread the love

रांची। बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर झारखंड की राजधानी रांची के कांके स्थित बिरसा कृषि विश्‍वविद्यालय में रोस्‍टर सिस्‍टम लागू किया गया है। यहां 50 फीसदी स्‍टाफ के सहारे ही कार्यालय चलाया जाएगा। इसका आदेश रजिस्‍टार ने जारी किया है।

रजिस्‍टार ने इस संबंध में सभी डीन, डीन पीजी, एसोसिएट डीन, नियंत्रक, यूनिट इंचार्ज को 15 अप्रैल को पत्र लिखा है। उन्‍होंने कहा है कि सरकार के सरकुलर के हिसाब से स्‍टाफ का रोस्‍टर बना लें। अगले आदेश तक 50 फीसदी स्‍टाफ के साथ ही ऑफिस चलाएं।