मधुपुर उपचुनाव: मतगणना से पूर्व हटाये गए रिटर्निंग अफसर, जानें वजह

झारखंड
Spread the love

देवघर। चुनाव आयोग ने झारखंड के मधुपुर उपचुनाव के लिये रिटर्निंग अफसर बदलने का आदेश दिया है। आयोग की ओर से इसके लिये उद्योग विभाग झारखंड सरकार में अंडर सेक्रेटरी नीरज कुमार सिंह को रिटर्निंग अफसर बनाने का आदेश दिया गया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि इसके साथ ही मधुपुर उप चुनाव के लिये नीरज कुमार सिंह ही सब डिविजनल अफसर होंगे।

बता दें कि आयोग ने मधुपुर एसडीओ का भी तबादला कर दिया है। ऐसे में मतगणना कार्य इनकी देखरेख में किया जायेगा। इस आदेश पर तत्काल प्रभाव से अमल करने को कहा गया है। साथ ही नीरज कुमार सिंह के कार्यभार संभालने की जानकारी आयोग को देने कहा गया है। मालूम हो कि मधुपुर उपचुनाव के लिये दो मई को मतगणना है। आदेश भारतीय निर्वाचन आयेाग के अंडर सेक्रेटरी राकेश कुमार की ओर से जारी किया गया है, जो राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के नाम जारी है।

बता दें कि सांसद निशिकांत दुबे लगातार इस बात को उठाते रहे हैं कि मधुपुर उपचुनाव में सीएम हेमंत सोरेन जिला प्रशासन के साथ मिलकर चुनाव को प्रभावित करने में लगे रहे। जिला प्रशासन ने भी समुचित गंभीरता नहीं दिखायी। मतदान से पूर्व भी उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस करके डीसी तक को हटाने की मांग चुनाव आयोग से की थी। अब एसडीओ को हटाये जाने के बाद उन्होंने ट्वीट किया है कि सत्य की सदा जीत होती है। साफ-सुथरा, निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने की दिशा में आयोग के उठाये गये इस निर्णय के लिये वे आभारी हैं। उन्होंने चुनाव आयोग के इस फैसले का स्वागत किया है।