मुंबई। कोरोना के कहर के कारण फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ की रिलीज डेट टल गई है। यह जानकारी निर्माताओं ने दी। उन्होंने कहा कि इस संकट के समय जनता की सुरक्षा और स्वास्थ्य की परवाह करते हुए हम अपनी आने वाली फिल्म की तारीख निर्धारित समय से आगे बढ़ा रहे हैं। फिल्म से संबंधित आगे की जानकारी हम आपको आगे देते रहेंगे। तब तक दो गज की दूरी रखें। मास्त लगाए रखें। अपना और अपनों का ध्यान रखें।
जानकारी हो कि मिलाप मिलन झवेरी की सत्यमेव जयते में दोहरी भूमिका में पहली बार हीरो जॉन अब्राहम नजर आने वाले हैं। इस एक्शन ड्रामा में जॉन के अपोजिट दिव्या खोसला कुमार होंगी।
सत्यमेव जयते 2 का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार की टी-सीरीज और मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी की एम्मे एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है। फिल्म को ईद यानी 13 मई 2021 को रिलीज करने की तैयारी थी।