रांची। राष्ट्रीय एकीकरण शिविर (20 मार्च-26 मार्च, 2021) जयपुर से लौटे रांची विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के 11 सदस्यीय स्वयंसेवकों का दल को शनिवार को कुलपति डॉ कामिनी कुमार ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में हुई गतिविधियों एवं विविध कार्यक्रमों का अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि रांची विश्वविद्यालय की टीम पूरे शिविर में अनुशासन, समय पालन एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के कारण शिविर निदेशक एसपी भटनागर द्वारा झारखंड टीम को ‘धोनी ब्रिगेड’ की उपाधि एवं ‘जोहार झारखंड’ के नाम से बुलाया जाता था।
मौके पर कुलपति डॉ कामिनी कुमार ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने से विश्वविद्यालय एवं राज्य का सम्मान बढ़ता है। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों में जाने से व्यक्तित्व के विकास के साथ देशभक्ति एवं सामाजिक संवेदना का भाव विकसित होता है।
कार्यक्रम में रांची विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ एमसी मेहता, डीएसडब्ल्यू डॉ राजकुमार शर्मा, सीसीडीसी डॉ राजेश कुमार, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार भी उपस्थति थे।
कुलपति द्वारा दल में शामिल 11 स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले स्वयंसेवकों की सूची नीचे है।
डॉ पम्पा सेन विश्वास (दलनायिका)
राहुल कुमार साहू (विश्वविद्यालय भौतिकी विभाग)
शुभम कुमार गुप्ता (विश्वविद्यालय अर्थशास्त्र विभाग)
फलक फातिमा (विश्वविद्यालय वनस्पतिशास्त्र विभाग)
दिवाकर आनंद (डोरंडा महाविद्यालय, रांची)
बबीता कुमारी (रांची महिला महाविद्यालय, रांची)
दीपा कुमारी (निर्मला महाविद्यालय, रांची)
नेहा कुमारी (निर्मला महाविद्यालय, रांची)
रोशन लिंडा (मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची)
प्रिंस तिवारी (मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची)
शिवानी कुमारी अग्रवाल (विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग)