आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार क्विक रिस्पांस टीम करेगी। उपायुक्त के निर्देश पर टीम का गठन किया गया है। इसके नोडल पदाधिकारी नगर प्रबंधक हैं। अंतिम संस्कार में शामिल लोगों को सुरक्षा पीपीई किट पहनना अनिवार्य होगा।
काविड-19 से प्रभावित व्यक्तियों के मृत शरीर के निष्पादन के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने 4 अगस्त, 2020 को दिशा-निर्देश जारी किया है। इसके मुताबिक कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु के बाद तत्काल मृत शरीर को निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उनके रिश्तेदारों को सौंप दिया जाना है। जिन मामलों में रिश्तेदार मृतक के अंतिम संस्कार के लिए सामने नहीं आ रहे हैं, उसका 24 घंटे के अंदर प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक व्यवस्था करते हुए अंतिम संस्कार किया जाना है।
शहर में स्थित शमसान घाट एवं कब्रिस्तान में वैसे व्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्व से चिन्हित रहनी चाहिए, ताकि किसी भी परिस्थति में अंतिम संस्कार के समय बाधा उत्पन्न नहीं हो। इसके मद्देनजर उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो द्वारा दिये गये आदेश के आलोक में नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत कोविड-19 पॉजिटिव संक्रमित मृतक के अंतिम संस्कार एवं निष्पादन के लिए एक क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है।
टीम को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा आदेश दिया गया है कि वैसे कोविड-19 पॉजिटिव संक्रमित के मृतक, जिनके अंतिम संस्कार हेतु उनके रिश्तेदार या परिजन सामने नहीं आ रहे है, उसकी सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्थानीय सदर अस्पताल से संपर्क कर मृत शरीर को बॉडी कवर एवं सुरक्षा किट में रखवायेंगे। इसके बाद मृतक को मुक्तिधाम ले जाकर उनके रस्म एवं व्यवस्था के तहत अंतिम संस्कार कराना सुनिश्चित करेंगे। उसके परिवार द्वारा लकड़ी आदि की व्यवस्था नहीं करने या निर्धन होने पर अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी की व्यवस्था नगर परिषद द्वारा करायी जायेगी। उपरोक्त कार्य में संलग्न मजदूर, स्वीपर, चालक को आवश्यक सुरक्षा पीपीई किट पहनना अनिवार्य होगा।
टीम में ये हैं शामिल
• नोडल पदाधिकारी :
विजय कुमार, नगर प्रबंधक-9471110974
• पर्यवेक्षी पदाधिकारी :
1. आलोक कुमार
कनीय अभियंता-8210980522
2. अल्ताफ हुसैन अंसारी
प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक-7277547072
3. बिरेंद्र भगत
सहायक प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक-9304034464
• कर्मीगण :
गुरूवा करूआ, दुखु करूवा, सुरेंद्र उरांव, रंजीत उरांव, बिफई उरांव