पटना। फिल्म निर्माण कंपनी ऑक्सिमिन एंटरटेनमेंट द्वारा बिहार के भागलपुर में पोस्ट प्रोडक्शन स्टूडियो का शुभारंभ किया गया। ऑक्सिमिन एंटरटेनमेंट वर्तमान में भोजपुरी फिल्म मांगलिक विवाह का निर्माण कर चुका है। कई अन्य फिल्मों के निर्माण की तैयारी में है।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर आयुष दुबे और सेजल दुबे ने बताया कि इस पोस्ट प्रोडक्शन स्टूडियो में कैमरा से लेकर हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध है। जिसकी जरूरत एक फिल्म निर्माता को होती है। पोस्ट प्रोडक्शन स्टूडियो को उच्च स्तर पर तैयार किया गया है।
कंपनी के संस्थापक आंनद शुक्ला ने दावा किया कि यह पोस्ट प्रोडक्शन स्टूडियो पूरे बिहार में पहला स्टूडियो होगा, जो मुंबई स्तर की गुणवत्ता निर्माताओं को उपलब्ध करायेगा। इसके शुभारंभ पर कई कलाकार और शहर के प्रतिष्ठित लोग मौजूद थे। ऑक्सिमिन एंटरटेनमेंट की कई आने वाली फिल्मों में कई चर्चित व लोकप्रिय भोजपुरी सुपरस्टार नजर आयेंगे।