प्राथमिक शिक्षक संघ का सांगठनिक चुनाव तत्काल स्थगित

झारखंड
Spread the love

रांची। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का सांगठनिक चुनाव तत्काल स्थगित कर दिया गया है। संगठन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष विजेंदर चौबे, महासचिव राममूर्ति ठाकुर और मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने बताया कि पूरे देश के साथ झारखंड में कोरोना का संक्रमण भयावह रूप धारण कर चुका है। झारखंड सरकार ने भी संक्रमण दर कम करने के लिए राज्यहित में सख्त कदम उठाते हुए सार्वजनिक स्थलों पर 5 से अधिक व्यक्तियों के जुटने और विवाह को छोड़ सभी प्रकार के समारोह पर रोक लगा दी है।

इस आलोक में पूर्व से चलाए जा रहे संघ के सांगठनिक चुनाव संबंधी सभी जिला और प्रखंडों में सभी गतिविधियों पर तत्काल 30 अप्रैल 2021तक रोक लगाई जाती है। 30 अप्रैल के बाद सरकार के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किए जाएंगे।

संघ की राज्य कमेटी प्रमंडलीय कमेटी एवं सभी जिला अध्यक्ष और महासचिव को सूचित किया गया है कि तत्काल चुनाव संबंधी कार्य को स्थगित किया जाए। इस संबंध में संगठन महामंत्री असदुल्लाह को निर्देश दिया गया है कि यथाशीघ्र तत्संबंधी संघीय अधिसूचना अलग से जारी करें।