इंडस्‍ट्री में काम पाने के लिए टैलेंट के साथ नसीब भी होना चाहिए : किरण

मनोरंजन
Spread the love

सुनील ज्ञानदेव भोसले

मुंबई। बिना किसी बड़े फिल्मी बैकग्राउंड और सिफारिश के इस इंडस्ट्री में काम पाना बहुत कठिन है। यहां खुद का शोषण नहीं हो। काम भी मिलता रहे, इसके लिए टैलेंट के अलावा नसीब भी होना चाहिए। उक्‍त बातें अभिनेत्री किरण चौधरी ने कही।

अदाकारा कहती है कि उसका ईश्वर में अटूट आस्था है। खुद को सुंदर और स्वस्थ रखने के लिए नियमित योग और डाइट प्लान जरूरी है। अभिनेत्री रेखा और माधुरी दीक्षित को अपना आदर्श मानने वाली किरण कहती है कि मायानगरी में कुछ ऐसे तत्व भी है, जो बहला फुसला कर गलत करने पर मजबूर कर सकते हैं। ऐसे लोगों से खुद को बचाना जरूरी है। खुद के टैलेंट और मेहनत के दम पर कामयाबी हासिल करें। अपने परिवार का नाम रोशन करें।

बंगाल से ताल्‍लुक रखने वाली किरण ने बताया कि उनका कई सीरि‍यल और साउथ के बड़े प्रोडक्शन्स से बातचीत चल रही है। जल्द ही दर्शकों को वह बड़ा सरप्राइज देंगी।

अभिनेत्री ने कहा कि कोरोना महामारी में लोग संयम से काम लें। अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। एक-दूसरे की मदद करे। वह खुद कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर लोकहित में कर रही है।