एनएसयूआई ने जरूरतमंद बच्चों और कोरोना वारियर्स के साथ मनाया स्थापना दिवस

झारखंड
Spread the love

रांची। कांग्रेस छात्र संगठन झारखंड एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में जरूरतमंद बच्चों एवं कोरोना वारियर्स के साथ 51वां स्थापना दिवस मनाया। स्थापना दिवस पर बच्चों को कॉपी, पेंसिल, रबर, कटर, चॉक्लेट दिया गया। इसके बाद कोरोना वारियर्स सफाई कर्मचारियों को सर्टिफिकेट और एनएसयूआई किट देकर सम्मानित किया गया।

एनएसयूआई किट में मास्क, सेनिटाइजर, ब्रेड, लस्सी, बिस्कुट, मिक्सचर, पानी बोतल सभी को दिया गया। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा कि कहा कि एनएसयूआई लोकतंत्र, समाजवाद और धर्मनिपेक्षता को मानने वाला संगठन है। संगठन बिना कोई जाति या धर्म देखे छात्र और समाजिक हितों के लिए काम करता है। मौके पर आरुषि वंदना, युवराज सिंह, विकास दुबे, आकाश कुमार, अमन यादव, आकाश रजवार मौजूद थे।