विवेक चौबे
गढ़वा। अफसरों की गांधीगिरी और प्रशासन की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ। इसके कारण आम लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। कांडी मेन रोड पर बीच बाजार में ऑटो चालक हर रोज पहले की तरह गाड़ी खड़ी कर आवागमन बाधित कर रहे हैं।
जानकारी हो कि करीब एक सप्ताह पहले कांडी बीडीओ जोहन टूडू और थाना प्रभारी नीतीश कुमार द्वारा कांडी बाजार में गांधीगिरी की गई थी। लगभग आधा दर्जन ऑटो चालकों को माला पहनाकर और फूल देकर नियम का पालन करने की नसीहत दी गई थी। कहा गया था कि स्टैंड के रूप चारों दिशाओं में पूर्व से निर्धारित जगह पर ही ऑटो लगाएं। 26 मार्च 2021 को लाउडस्पीकर के माध्यम से चेतावनी दी गई थी कि बाजार क्षेत्र में आड़ी-तिरछी गाड़ी खड़ी कर मुख्य सड़क को बाधित करने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। इसके बाद भी ऑटो चालकों पर कोई असर नहीं हुआ।
ऑटो चालक बीच बाजार मेन रोड पर गाड़ी खड़ी कर सवारी को उतारने-चढ़ाने का काम कर रहे हैं। इसके कारण बड़ी गाड़ी से लेकर पैदल चलने वालों को भारी परेशानी होती है। सड़क जाम होने से आए दिन ऑटो चालक और राहगीरों के बीच कहासुनी, नोकझोंक एवं झगड़ा हुआ करता है। 40 फीट चौड़ी सड़क होने के बाद भी जाम की समस्या लगातार बनी रहती है।
लॉकडाउन के समय ही टेंपो खड़ी करने के लिए चारों दिशाओं में चार स्थान निर्धारित किए जा चुके हैं। इनमें लमारी कला की तरफ से आने वाली टेंपो गाड़ियों के लिए पेट्रोल पंप के पास का जगह निर्धारित की गयी है। हरिहरपुर की तरफ से आने वाली गाड़ियों के लिए प्रखंड कार्यालय के सामने, नयनाबार बहेरवा की तरफ से आने वाले ऑटो के लिए कांडी पोखरा के निकट और पतीला सेमौरा की तरफ से आने वाली गाड़ियों के लिए सोनभद्र आदर्श इंटर कॉलेज के सामने के मैदान को गाड़ी खड़ी करने के लिए स्थान निर्धारित की गयी है। बावजूद इसके प्रशासनिक निर्देश की ऑटो चालकों द्वारा धज्जी उड़ाई जा रही है।