पारिवारिक विवाद में भतीजे ने कर दी पीट-पीट कर चाचा की हत्या

अपराध बिहार
Spread the love

लखीसराय। लखीसराय में पारिवारिक विवाद में भतीजे ने अपने चाचा की पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के औरे गांव की है। मौके पर पहुंची रामगढ़ चौक थाना पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की तफ्तीश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि औरे गांव निवासी सुदामा पासवान का पारिवारिक विवाद चला आ रहा था।

इसी विवाद में शुक्रवार की देर रात उसके भतीजेने उसे बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी घर से फरार बताया जा रहा है। परिजनों में मातम छाया हुआ है। मृतक सुदामा पासवान के चार बेटे और इतनी ही बेटियां हैं। परिजनों को अब बच्चों के परवरिश की चिंता सता रही है।