नालंदा। उत्पाद विभाग लगातार शराब माफिया पर कार्रवाई करने में जुटी है। उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर अस्थावां थाना क्षेत्र इलाके के मनोरमपुर चिमनी भट्ठा के पास भारी मात्रा में विदेशी व देसी शराब जब्त की गई। इस संबंध में उत्पाद विभाग इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि मनोरमपुर चिमनी भट्टा के पास पुआल और गड्ढे में छिपाकर विदेशी और देसी शराब रखी है।
इसी इलाके से नालंदा जिले के कई कोने में शराब को वितरण भी किया जाना है। शादी विवाह में परोसने की तैयारी थी। लेकिन उत्पाद विभाग ने शराब वितरण से पूर्व ही छापेमारी कर 19 लाख 32 हजार की विदेशी शराब और 27 हजार की देसी शराब जब्त कर ली। हालांकि उत्पाद विभाग की टीम को देखते ही शराब कारोबारी चंदन, प्रवीण, टिंकू, राहुल और अमन फरार हो गए।
इस शराब कारोबारी का सरगना नीतीश कुमार बताया रहा है। रहुई के धर्मसिंह विगहा गांव में नीतीश कुमार के घर में भी पुलिस ने छापेमारी की। हालांकि वहां शराब बरामद नहीं हुई। इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि जिस जमीन से शराब बरामद हुई है उस इलाके को चिह्नित कर अच्छी तरह से जांच करने के उपरांत शराब अधिनियम के तहत उत्पाद विभाग तो अधिग्रहण के लिए लिखा भी जाएगा।इस मामले को अंतरराज्यीय शराब माफिया से जोड़कर देखा जा रहा है।