रांची। झारखंड में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् के निदेशक डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने यह जानकारी 16 अप्रैल को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दी है। विद्यालय बंद रहने के दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलेगी।
डॉ चौरसिया ने अपने पत्र में कहा है कि राज्य में कोरोना वैश्विक महामारी का प्रकोप निरंतर बढ़ रहा है। प्रत्येक दिन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सहित जिलों के आवासीय विद्यालयों की छात्राओं के कोरोना से संक्रमित होने की सूचना प्राप्त हो रही है। वैसे तो राज्य सरकार और झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् द्वारा समय-समय पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम और विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश दिये गये हैं। विद्यालय स्तर से भी इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं, परंतु संक्रमण के बढ़ते प्रकोप की स्थिति में इस पर पूरी तरह से अंकुश लगा पाना मुश्किल हो रहा है।
उपर्युक्त आवासीय विद्यालयों में रह रही छात्रा, शिक्षिका एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना आवश्यक है। केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं बोर्ड की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। बारहवीं की परीक्षा की तिथि को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। झारखंड के परिप्रेक्ष्य में भी इस संबंध में शीघ्र निर्णय लिये जाने की संभावना है। आवासीय विद्यालयों में छात्राओं को एक साथ रहने के कारण संक्रमण की आशंका और ज्यादा बनी रहती है। ऐसी परिस्थिति विचार के बाद सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों को अगले आदेश तक बंद करने का आदेश दिया जाता है।
इन निर्देशों का पालन करना होगा
जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सभी छात्रा, शिक्षिका एवं अन्य शिक्षकेत्तर कर्मियों की कोविड जांच करायी जाय।
कोविड जांच में यदि कोई छात्रा/कर्मी संक्रमित पाये जाते हैं। उनमें कोविड के लक्षण पाये जाते हैं तो उनके इलाज के लिए कोविड चिकित्सा केंद्र/अस्पताल में चिकित्सा की व्यवस्था करायी जाय।
जिन छात्राओं में कोविड पॉजेटिव होने के बाद भी कोविड के लक्षण नही दिखाई पड़ते हैं, उन्हें चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार दवाईयों एवं कोविड-19 के दिशानिर्देश के अनुरूप मेडिकल किट के साथ Home Isolation के दिशानिर्देश के साथ घर भेजा जाय।
जो छात्राएं कोविड जांच में संक्रमित नहीं पाई जाती है, उन्हें भी उनके अभिभावक के साथ घर भेजने की व्यवस्था अविलंब सुनिश्चित की जाय।
आगामी आयोजित होनेवाली बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए छात्राओं के पठन-पाठन ऑनलाईन कराने के लिए विद्यालय के विषयवार शिक्षकों की जवाबदेही सुनिश्चित करनी होगी। विद्यालय बंद रहने के दौरान सभी शिक्षिकाएं ऑनलाईन माध्यम से छात्राओं के शिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगी। झारखंड अधिविध परिषद् द्वारा कक्षा 10 एवं 12 के लिये जारी मॉडल प्रश्न-पत्र के अनुसार उनकी उत्तर सामग्री का भी प्रेषण सभी छात्राओं को सुनिश्चित किया जायेगा, ताकि छात्राएं घर पर रहते हुए भी बोर्ड परीक्षा की तैयारी करती रहे। संबंधित विद्यालयों की शिक्षिकाएं छात्राओं के संपर्क में रहेंगी, ताकि उनको विषयवार मार्गनिर्देश प्राप्त होता रहे।
विद्यालय बंद रहने के दौरान विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर सभी शिक्षिकाएं एवं शिक्षिकेतर कर्मी अपने-अपने घरों में रहेंगे। घर से ही ऑनलाईन के माध्यम से छात्राओं की पठन-पान में मदद करेंगे। आवश्यकतानुसार शिक्षकेतर कर्मी घर से ही विद्यालय का विविध कार्य संपादित करेंगे।