जैक ने 10वी और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं स्‍थगित की

झारखंड मुख्य समाचार शिक्षा
Spread the love

रांची। झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की सभी प्रायोगिक परीक्षाए तत्‍काल प्रभाव से स्‍थ‍गित कर दी है। कोरोना से उत्‍पन्‍न परिस्थिति के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। परिषद की ओर से इस संबंध में सूचना जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि इस बारे में अगली सूचना शीघ्र ही प्रकाशित की जाएगी।