आइजी प्रोविजन प्रभात कुमार को जैप आइजी का मिला अतिरिक्त प्रभार, जानें डिटेल्स

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड पुलिस के आइजी प्रोविजन प्रभात कुमार को जैप आईजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि इससे कामकाज में आ रही परेशानी अब दूर हो सकती है। जैप आइजी का पद सुधीर कुमार झा के सेवानिवृत्त होने के बाद से खाली था। जैप आईजी का पद रिक्त होने के कारण जैप बटालियनों में कई परेशानी हो रही थी।

ऐसे में प्रभात कुमार को जैप आईजी के पद का प्रभार दिया गया है। जैप एडीजी का पद भी फिलहाल प्रभार में चल रहा है। जैप एडीजी तलाशा मिश्रा के चुनाव ड्यूटी में जाने के कारण जैप एडीजी का प्रभार रेल एडीजी प्रशांत कुमार सिंह के जिम्मे है।

राज्य पुलिस मुख्यालय के आईजी स्तर के एक अधिकारी और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वहीं लातेहार जिले के एसपी प्रशांत आनंद के भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य पुलिस मुख्यालय में कोरोना का सर्वाधिक प्रभाव स्पेशल ब्रांच में है, जहां तीन दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हैं।