सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने पर एक आदमी 30 दिन में 406 लोगों को कर सकता है संक्रमित

नई दिल्ली सेहत
Spread the love

नई दिल्ली। एक चौंकाने वाली खबर है, वह यह है कि अनुसंधान से पता चला है कि अगर सामाजिक दूरी का अनुपालन नहीं किया गया, तो एक व्यक्ति 30 दिनों में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है। यह बात सरकार ने वैश्विक महामारी कोरोना पर कही है। इधर दिल्ली में सरकार ने अस्पतालों से कहा है कि न्यायोचित तरीके से ऑक्सीजन का इस्तेमाल करें और इसकी बर्बादी रोकें। कहा कि कई लोग भय के कारण अस्पताल के बिस्तरों पर कब्जा जमाए पाए गए हैं, कृपया कर डॉक्टर की सलाह पर ही भर्ती हों।

इधर, कोरोना वायरस के मामलों में तेज बढ़ोतरी के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में कथित संलिप्तता के लिए दिल्ली के अलग-अलग हिस्से से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। दक्षिणी दिल्ली में तीन लोगों को पकड़ा गया, जबकि पश्चिमी दिल्ली में भी दो लोग हिरासत में लिए गए। पुलिस ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली में गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान पटपड़गंज निवासी लिखित गुप्ता (30), दरियागंज में रहने वाले आकाश वर्मा (23) और गीता कॉलोनी के निवासी अनुज जैन (40) के तौर पर हुई है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया, ‘‘इंडिया हैबिटैट सेंटर, लोधी रोड के पास एक कार की तलाशी ली गयी। जांच करने पर गुप्ता और वर्मा के पास से रेमडेसिविर के चार इंजेक्शन मिले।’’ अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए लोगों ने पुलिस को बताया कि वे जरूरतमंद लोगों को एक इंजेक्शन 70,000 रुपये में बेचते थे। पुलिस ने रेमडेसिविर दवा की कथित कालाबाजारी के लिए पश्चिमी दिल्ली में भी दो लोगों को गिरफ्तार किया है।