नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की बेकाबू होती स्थिति के मद्देनजर ICSE बोर्ड ने कक्षा 10वीं की परीक्षाएं को रद्द कर दिया है। कक्षा 12वीं की परीक्षाएं पिछले आदेश के हिसाब से ही होगी। परीक्षा ऑफलाइन होगी।
बोर्ड की ओर से कहा गया है कि 12वीं की परीक्षाएं स्थगित की गई हैं। यह परीक्षा बाद में होगी। इसके लिए जून में तारीख घोषित की जा सकती है। बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 4 मई से शुरू होने वाली थी। इसका आखिरी पेपर 7 जून को होना था, जबकि 12वीं की परीक्षा 8 अप्रैल से जारी थी और 18 जून को खत्म होना था।
जानकारी हो कि कुछ दिन पहले सीबीएसई बोर्ड ने भी 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं। 12वीं की परीक्षा की तारीख आगे टाल दी। 12 वीं की परीक्षा की तारीख जून में कोरोना के हालात की समीक्षा के बाद तय की जाएगी।