रांची। दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की रांची शाखा ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों और इसकी चपेट में आये सदस्य एवं लोगों की सहायता के लिए कोविड-19 टास्क फोर्स कमेटी का गठन किया है। टास्क फोर्स के सदस्य हरसंभव लोगों की सहायता करने का प्रयास करेंगे।
इस टास्क फोर्स का सदस्य नरेश केजरीवाल, सुमित अग्रवाल, संजय वाधवा, अरविंद मोदी, परेश जैन, नीलेश पटेल और दीपक पटेल को बनाया गया है।
इस बाबत हुई वर्चुअल मीटिंग में इंस्टिट्यूट की रांची शाखा के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि इंस्टिट्यूट की सीएसआर कमेटी ने निर्देश दिया है कि पूरे भारत की हर शाखा में एक कोविड-19 टास्क फोर्स कमेटी गठित की जाए। उनके निर्देश पर रांची शाखा में भी कोविड -19 टास्क फोर्स कमेटी का गठन किया गया। आज टास्क फोर्स कमेटी के सदस्यों की वर्चुअल मीटिंग भी हुई। मीटिंग में सदस्यों को इस टास्क फोर्स के उद्देश्य और क्रियाकल्पों से अवगत कराया गया।
इस मीटिंग में इंस्टिट्यूट की रांची शाखा के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, उपाध्यक्ष विनीत अग्रवाल, सचिव प्रभात कुमार, कार्यकारिणी सदस्य संदीप कुमार जालान, मनीषा बियानी, निशा अग्रवाल और पंकज मक्कड़ उपस्थित थे।