मधुपुर उपचुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत की बनी रणनीति

झारखंड
Spread the love

रांची। मधुपुर उपचुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करने के लिए 2 अप्रैल को झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में उनके आवास पर बैठक हुई। इसमें सभी गठबंधन दल, समर्थक दल एवं समान विचारधारा वाले दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

उक्त बैठक में महागठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराने के लिए रणनीति बनाई गई। इसके तहत गठबंधन दल एवं सहयोगी दलों की एक समन्वय समिति (को-ऑर्डिनेशन कमेटी) बनाई गई। यह कमेटी पूरे उपचुनाव के दौरान क्षेत्र में सजग रह कर महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार का निर्देशन करेंगी।

समन्वय समिति में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से बन्ना गुप्ता, राजेश ठाकुर, राजद से अभय सिंह, रंजन कुमार, भाकपा से महेंद्र पाठक, अजय सिंह, माकपा से गोपीकांत बक्शी, प्रकाश विप्लव, भाकपा (माले) से जनार्दन प्रसाद, शुभेंदु सेन, झामुमो से विनोद कुमार पांडेय एवं सुप्रियो भट्टाचार्य शामिल हैं।