रांची। झारखंड सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। गृह विभाग के अपर सचिव ए दोडडे को झारखंड एड्स कंट्रोल सोसाइटी के परियोजना निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह उद्यान निदेशक वरुण रंजन को मनरेगा आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। कार्मिक ने मंगलवार को इसका आदेश जारी कर दिया।