काठमांडू। नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वह हाल ही में भारत के हरिद्वार में कुम्भ मेले में हिस्सा लेकर लौटे थे। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जानकारी दी गई कि ज्ञानेंद्र शाह ने पत्नी कोमल के साथ रविवार को कुंभ से लौटने के बाद कोरोना टेस्ट कराया और वह संक्रमित पाए गए। शाह 12 अप्रैल को प्रमुख अतिथि के रूप में शाही स्नान के लिए कुंभ मेले में गए थे। इस दौरान वह बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ भी गए थे। उन्होंने साधुओं के एक समूह को भी संबोधित किया था। यह कुंभ मेले के अवसर पर उनका पहला हरिद्वार का दौरा था।