रांची। झारखंड मैथिली मंच के पूर्व अध्यक्ष और न्यू एजी को-ऑपरेटिव के सचिव रहे रमाकांत मिश्रा का निधन गुरुवार को हो गया। मैथिली समाज की ओर से इसे अपनी संस्कृति और भाषा के विकास केलिए बड़ी क्षति करार दिया गया है। रमाकांत मिश्रा लगभग 38 साल एजी ऑफिस में नौकरी करने के बाद सेवानिवृत्त हुए थे। वह व्यापक पैमाने पर मिथिला समाज को एकजुट करने के लिए कार्य कर रहे थे। उनके निधन से पूरा मैथिली समाज सदमे में है। उनके निधन की खबर से बिहार के मिथिलांचल इलाके में भी शोक की लहर है।
