योगेश कुमार पांडेय
गिरिडीह। जिले के लताकी, खरीकवाटांड़, मेढ़ो चपरखो प्रखंड, सीएस जमुआ आदि स्थानों पर 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 का टीका दिया जा रहा है। जमुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार ने केंद्रों का निरीक्षण शुक्रवार को किया। उन्होंने कहा कि परिवार की सुरक्षा के मद्देनजर 45 आयु के ऊपर के सभी नागरीकों को कोविड-19 का टीका लगाना आवश्यक है। जिले के 13 प्रखंड में सर्वाधिक पंचायतों और आबादी वाला जमुआ प्रखंड है। इसके मद्देनजर टीकाकरण के लिए एक ठोस, कारगर कार्य योजना बनाई गई है। 4 से 14 अप्रैल तक अभियान के तहत 45 आयु से ऊपर के नागरिकों का टीकाकरण किया जाना है। पंचायत सचिव, सभी प्रधान कार्यकारिणी समिति व्यवस्था करेंगे।
प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश कुमार दूबे ने निरीक्षण के बाद कहा कि 3 अप्रैल को प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तेजपुर में एएनएम पूजा कुमारी, प्राथमिक विद्यालय बेलकुंडी में एएनएम रूबी कुमारी, +2 उच्च विद्यालय जोरासांख में एएनएम काजल कुमारी, प्राथमिक विद्यालय लेढासीमर में एएनएम क्रांति टुडू और सीएचसी जमुआ में एएनएम रूबी कुमारी द्वारा टीकाकरण का कार्य किया जायेगा। अपना आधार कार्ड, संपर्क नंबर लेकर वेक्सीनेशन केंद्र में जाय। निबंधन के साथ ही टीकाकरण किया जायेगा। अगल बगल गांव के ग्रामीण भी नजदीकी केंद्र में जाकर टीका लगा सकते हैं। आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, सहिया को सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण का कार्य लगातार जारी रहेगा। सभी को प्रचार-प्रसार में सहयोग की जरूरत है।