कोरोना वायरस के खत्‍मे को लेकर किये जा रहे दावे पर नहीं करें भरोसा

पोस्टमार्टम
Spread the love

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सोशल मीडिया पर कई सलाह वायरल हो रहे हैं। इसमें वायरस के खत्‍म होने का दावा किया जा रहा है।

इसी तरह एक संदेश में यह दावा कि‍या जा रहा है कि नींबू के टुकड़े और बेकिंग सोडा के साथ गर्म पानी पीने से COVID-19 तुरंत मर जाता है। शरीर से पूरी तरह से समाप्त हो जाता है।

PIB Fact Check में यह दावा फर्जी पाया गया है।

ऐसा कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि COVID-19 को नींबू और बेकिंग सोडा से ठीक किया जा सकता है।