योगेश कुमार पांडेय
गिरिडीह। सरिया प्रशासन द्वारा लगातार कोरोना महामारी को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उनसे सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की जा रही है। इसके बावजूद लोग नियम कानून का उल्लंघन कर रहे हैं। इस क्रम में शादी समारोह में दिशा-निर्देश का उल्लंघन करने पर सरिया थाना में मामला दर्ज किया गया।
सरिया थाना क्षेत्र के कोवाडिया टोला में आयोजित शादी समारोह में सरकारी दिशा-निर्देश का उल्लंघन करने पर थाना में मामला दर्ज किया गया। शादी में 100 से ऊपर लोग बिना मास्क के मौजूद थे। तेज साउंड में डीजे बजाया जा रहा था। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था। कोविड नियमों का धज्जियां उड़ाते पाये जाने पर कोवाडिया टोला के शंकर पासवान (पिता स्वर्गीय वीरू पासवान), मनोज पासवान (पिता शंकर पासवान) वाहन संख्या (jh10am 2699) और डीजे साउंड के संचालक पर सरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से आग्रह किया है कि वे सरकार के दिशा-निर्देश का पालन करें। प्रशासन को सख्त रुख अख्तियार करने पर मजबूर नहीं करें। प्रशासन लोगों की सुरक्षा के लिए इस तरह की कदम उठा रहा है, ताकि आप स्वस्थ रहें। सुरक्षित रहें।