झारखंड में 17 अप्रैल से फिर चलेगा कोरोना टीकाकरण अभियान

झारखंड मुख्य समाचार सेहत
Spread the love

रांची। झारखंड में फिर कोरोना टीकाकरण अभियान चलेगा। इसकी शुरुआत 17 अप्रैल से होगी। स्‍वास्‍थ्‍य सचिव कमल किशोर सोन इस बाबत ने पत्र जारी कर सभी उपायुक्‍तों को निर्देश दिया है कि कोविड-19 टीकाकरण का अभियान चलाया जाए।

सचिव ने कहा है कि 1 अप्रैल, 2021 से COVID-19 टीकाकरण में 45 वर्ष की उम्र से अधिक सभी लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा रहा है। 4 अप्रैल से 14 अप्रैल, 2021 तक टीकाकरण अभियान में 6,11,075 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। टीककरण अभियान की सफलता में जिला स्‍तरीय टीम का सराहनीय प्रयास रहा है।

अभियान से पहले इन बिंदुओं पर तैयारी के निर्देश

योग्य लाभुकों यथा 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को पूर्व चिन्हित करते हुए उनके नजदीकी COVID-19 Vaccination Centre तक लाने के लिए प्रयास किया जाये।

टीकाकरण की तिथि से एक दिन पूर्व सभी तैयारियों को व्यक्ति‍गत रूप से समीक्षा सुनिश्चित करेंगे। सुरक्षा संबंधी पहलुओं का भी आकलन कर यथोचित कार्रवाई की जाये। उसी दिन BLTE भी सुनिश्चित की जाये।

योग्य सामुकों को चिन्हित और Mobilize करने के लिए SHG Group के सदस्यों का सक्रिय सहयोग प्राप्त किया जाये। DTF में DPM JSLPS, DSWO एवं BTF में BPM JSLPS CDPO की अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिश्चित की जाय।

अपने क्षेत्र में स्थित लोक उपक्रमों और निजी क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवा प्रदायी संस्थाओं के पास उपलब्ध संसाधना का भी योजनाबद्ध सहयोग प्राप्त करें।

टीकाकरण के क्रम में अधिक से अधिक लाभुकों का आधार और अन्‍य के माध्‍यम से सत्‍यान सुनिश्चित किया जाये।

प्रत्येक प्रखंड में Vaccination Drive के अनुवीक्षण के लिए एक जिला अनुमंडल स्तरीय वरीय प्रभारी नामित किया जाये।

01 मई को श्रम दिवस के अवसर जिलों में पदस्थापित विभाग के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में श्रमिक हो असंगठित मजदूरों का टीकाकरण करना सुनिश्चित कराया जाए। COVID-19 Vaccination का प्रचार-प्रसार करेंगे। द्वितीय डोज के लिए छोटे लाभुकों के टीकाकरण के लिए विशेष सक्रियता के साथ कोविड-19 के ऑपरेशनल गाइडलाइन के आलोक में और कोविड-19 जीत व्यवहार के अनुपालन के साथ टीकाकरण कराया जाए।

ये है टीकाकरण अभियान की तारीख

17-18 अप्रैल

20-21 अप्रैल

23-24 अप्रैल

26-27 अप्रैल

29-30 अप्रैल

01 मई, 2021