धनबाद। धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना हो गयी। यहां बंद खदान में तेज आवाज के साथ जमीन धंस गई। जमीन धंसने से अवैध कोयला उत्खनन कर रहे आधा दर्जन मजदूर दब गए। वहीं, आधा दर्जन अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अवैध कोयला उत्खनन में लगे मजदूरों के अन्य साथियों द्वारा घायल मजदूरों को बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खदान के अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकालने में मदद की।
हालांकि, खबर लिखे जाने तक पुलिस, बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे हैं। यहां बता दें कि कोयलांचल में कोयला का काला कारोबार जारी है। अपनी जान जोखिम में डाल कर मजदूर बंद कोयला खदान में उत्खनन करते हैं। जिसमें कभी मजदूरों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ जाता है। दुर्घटना होने पर गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। अवैध कोयला उत्खनन कार्य में होने के कारण मजदूर खुल कर सामने भी नहीं आ पाते हैं। मजदूर अपनी जान जोखिम में डाल कर कोयला बंद खदानों से निकालने का काम करते हैं।
वहीं अवैध कोयला कारोबार करने वाले धंधेबाज लाखों में खेलते हैं। इन सब के बीच स्थानीय थाना बेखबर रहते हैं। धनबाद में कोयला उत्खनन के दौरान खदान धंसने की यह पहली घटना नहीं है। जिले के पिछड़े इलाकों और ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी छिपे कोयला उत्खनन करने और खदान में दबकर मजदूरों की मौत के कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं। कोयले के अवैध खनन में शमिल लोगों के साथ समय-समय पर दुर्घटनाएं की खबरें सामने आती रहती हैं। इसके बावजूद इस तरह की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है।