रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक राज्यवासियों की सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है। इसका पालन सभी लोगों को करना है। लोगों के दृढ़ संकल्प और संवेदनशीलता से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह सफलतापूर्वक पूरा किया जा सकेगा। सीएम ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि राज्यवासी सुरक्षित रहें। झारखंड सुरक्षित रहें। हो सकता है कि इस निर्णय से कुछ लोगों को दिक्कत हो। मैं इसके लिए क्षमा चाहता हूं। आज इस संक्रमण में निर्णय लेना अति आवश्यक था, क्योंकि कोरोना के इस चैन को तोड़ना था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा मानना है कि झारखंड प्रदेश के लोग अपने आप में इतनी क्षमता रखते हैं कि हर असंभव कार्य को संभव कर सकते हैं। आप इस सुरक्षा सप्ताह में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। मुझे पूरी उम्मीद है कि झारखंड में कोरोना का जो संक्रमण है, उसकी गति में कमी आएगी। आप घरों से बेवजह नहीं निकले। हर संभव हमें मुंह ढंक करके रखना है। बेवजह समूह में नहीं रहना है। घर के अंदर में भी अपने लोगों को सुरक्षित रखने के लिए खुद को सुरक्षित रखने के लिए एक दायरा बनाते हुए अपने जीवन को कुछ दिनों के तक काटना पड़ेगा। तभी हम इस संक्रमण को रोकने में कामयाब होंगे। इसलिए इस सुरक्षा सप्ताह में आपके भरपूर सहयोग की हमें उम्मीद है।