मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घरों में रहकर रामनवमी मनाने की अपील की

झारखंड
Spread the love

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने समस्त राज्य और देशवासियों को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम का जीवन हमें मर्यादा के पालन, त्याग और साहस की प्रेरणा देता है।

सीएम ने राज्यवासियों से कहा कि वे कोरोना संक्रमण को देखते हुए रामनवमी का पवित्र त्यौहार पूरी आस्था के साथ अपने घर में  मनाएं। सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें। हम अनुशासित जीवन से ही कोरोना वैश्विक महामारी को नियंत्रित कर सकते हैं।