योगेश कुमार पांडेय
गिरिडीह। जिले के खोरीमहुआ अनुमंडल के एसडीएम धीरेन्द्र कुमार सिंह ने गुरुवार को जमुआ सहित क्षेत्र के अन्य बाजारों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि दोपहर दो बजे तक ही दुकानें खुली रहेंगी। दवा दुकानों को छोड़कर राशन, सब्जी, फल आदि की दुकानें भी दो बजे से बंद रहेगी। दो बजे के बाद एक घंटे का समय व्यवसायियों को घर जाने के लिए दिया गया है। तीन बजे के बाद किसी तरह का मूवमेंट नहीं होगा। इसके बाद मूवमेंट करते पाए जाने पर आपदा राहत की धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम ने कहा कि धार्मिक स्थल खुले रहेंगे, परंतु श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। अनावश्यक नहीं, बल्कि जरूरी कार्य से ही बैंक जाए। मास्क लगाना, दो गज की दूरी का पालन करना अति आवश्यक है। फ्लैग मार्च में मुख्य रूप से मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कर्मकार, अंचलाधिकारी द्वारिका बैठा, इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह और जमुआ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास को सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का सख्ती से पालन कराने का आदेश दिया। कोरोना महामारी की चेन तोड़ने के लिए यह जरूरी है कि निर्देशों के पालन में किसी तरह की नरमी नहीं बरती जाय। इस दौरान काफी तादात में पुलिस बल के जवान मौजूद थे।