धनबाद। कोरोना वायरस संक्रमण अब डरावना होता जा रहा है। झारखंड के धनबाद में कोरोना की चपेट में एक पूरा परिवार आ गया। कोरोना से एक ही परिवार के 5वें सदस्य की भी मौत हो गयी। यहां बता दें कि कल ही इस परिवार के चौथे सदस्य की मौत कोरोना की वजह से हो गयी थी। इसके बाद आज बुधवार को कोरोना ने 5वें सदस्य की जान ले ली। इस घटना से इलाके के लोगों में डर का माहौल है।
इस बीच गांव में कुछ और लोगों को भी कोरोना होने की आशंका जताई जा रही है। इसके बाद जिला प्रशासन गांव को सील करने की तैयारी में है। घटना धनबाद के गोविंदपुर प्रखंड के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के काशीटांड़ की घटना है।
