परिवर्तित मार्ग से आएगी यशवंतपुर-हटिया स्पेशल ट्रेन

झारखंड
Spread the love

रांची। गुंटाकल मंडल के तिरुपति स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग काम हो रहा है। इसके कारण यशवंतपुर-हटिया स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग से आयेगी।

ट्रेन संख्या 02836 यशवंतपुर-हटिया स्पेशल ट्रेन 11 मार्च, 2021 को यशवंतपुर से चलने वाली अपने निर्धारित मार्ग काटपाडी-तिरुपति-रेनिगुंटा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग काटपाडी-मेलपक्कम केबिन-रेनिगुंटा होकर हटिया आएगी।