बीएयू में कल कार्यशाला सह वोकेशनल प्रशिक्षण का आयोजन

झारखंड
Spread the love

रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय अंतर्गत संचालित कृषि संकाय के सामुदायिक विज्ञान विभाग के तत्‍वावधान में सोमवार को कार्यशाला सह वोकेशल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। इसका विषय जीवन शैली आधारित बीमारियां एवं बचाव में खाद्य विज्ञान और पोषण की भूमिका है।

कार्यशाला का उद्घाटन समारोह प्रातः 11.30 बजे एग्रीकल्चर कॉलेज ऑडिटोरियम में में होगा। इसकी अध्यक्षता कुलपति डॉ ओएन सिंह करेंगे। मुख्य अतिथि मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ वीके ढनढानिया हैं। कार्यक्रम में रांची विवि के क्लिनिकल न्यूट्रीशनल एवं डायटेटिक्स वोकेशल कोर्स के 50 और विनोवा भावे विवि के 40 छात्र –छात्राओं के आलावा बीएयू के बैचलर ऑफ वोकेशल इन ह्यूमन न्यूट्रीशन एंड डायटेटिक्स के 48, हर्बल रिसोर्स टेक्नोलॉजी के 40 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। यह जानकारी पाठ्यक्रम समन्यवयक डॉ रेखा सिन्हा ने दी।