प्राकृतिक उत्पाद खरीदनी हो तो पलाश मार्ट है न

झारखंड
Spread the love

  • महिला एसएचजी के आर्थिक स्वावलंबन पहल

जमशेदपुर। पलाश मार्ट के जरिये महिला स्‍वयं सहायता समूह (एसएचजी) के आर्थिक स्‍वावलंबन की पहल की गई है। इसकी शुरुआत जमशेदपुर समाहरणालय परिसर से हुई। उपायुक्त सूरज कुमार की उपस्थिति में सखी मंडल की सदस्यों ने पूर्वी सिंहभूम जिले में पहले ‘पलाश मार्ट’ का मंगलवार को शुभारंभ किया। यहां सखी मंडल द्वारा निर्मित टेराकोटा, हर्बल फेस वॉश, हर्बल साबुन, घास निर्मित बैग एवं अन्य प्राकृतिक उत्पाद मिलेंगे।

झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा संपोषित पलाश मार्ट का संचालन स्वयं सहायता समूह की महिलाएं करेगी। उद्घाटन मौके पर उपायुक्त ने कहा कि ‘पलाश मार्ट’ खोलने का उद्देश्‍य सखी मंडलों द्वारा निर्मित सामग्री का विक्रय कराने के साथ-साथ पलाश ब्रांड का प्रचार-प्रसार भी है। इससे सखी मंडल की दीदीयों को आय का एक स्त्रोत प्राप्त हो सकेगा। समाहरणालय में पहला ‘पलाश मार्ट’ खुलने के बाद इसे सभी प्रखंड कार्यालय में भी खोले जाने का प्रस्ताव है।

‘पलाश मार्ट’ से जिलेवासी 11 प्रखंडों के संखी मंडलों द्वारा निर्मित टेराकोटा, हर्बल फेस वॉश, हर्बल साबुन, गम्महार हूड आर्ट, घास निर्मित बैग, फोल्डर, बोतल कवर, फिनाईल, वर्मी कपोस्ट, सेनिटरी पैड एवं अन्य उत्पाद की खरीदारी कर सकते हैं। समाहरणालय परिसर स्थित ‘पलाश मार्ट’ का संचालन स्वयं सहायता समूह की सदस्य रतना लोहार और रीता देवी द्वारा किया जा रहा है।

उपायुक्त ने पीएम मॉल एवं अन्य स्थानों में भी पलाश मार्ट के लिए स्थान उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए। साथ ही संखी मंडलों का उत्पाद का विक्रय बढ़ाने के लिए पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पलाश मार्ट में उपलब्ध उत्पाद को कार्यालय और घर के उपयोग में आनेवाले उत्पाद के स्थान पर प्रयोग करें। इससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आमदनी का एक और माध्यम प्राप्त होगा। आर्थिक रूप से वे स्वावलंबी हो सकेंगी।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल, डीपीएस जेएसएलपीएस जेवियर एक्का सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।