प्रशांत अंबष्ठ
बोकारो। ठेकेदार मजदूर यूनियन (एटक) के बैनर तले शनिवार को टीटीपीएस के प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट समीप मजदूरों के विभिन्न समस्या और चार सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व यूनियन के महासचिव इफ्तेखार महमूद ने किया। उन्होंने कहा कि टीटीपीएस में श्रम कानूनों का निरंतर उल्लंघन हो रहा है। यह मजदूर हित के साथ-साथ परियोजना की सेहत के लिए चिंता का विषय है। मजदूरों को उनका वाजिब हक मिलना चाहिए।
महमूद ने कहा कि प्रबंधन और यूनियन के साथ शहीद पार्क के निर्माण के लिए समझौता हुए चार वर्ष गुजर गये। इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई। समस्याओं का निराकरण समय रहते नहीं किया गया तो 3 अप्रैल से घेरा डालो कार्यक्रम चलाया जाएगा। उन्होंने चार दिनों की अतिरिक्त मजदूरी भुगतान करने की बात कही। सीएचपी की इंटरनल क्लिनिग ऑफ ट्राक टोपर और अन्य कार्यों से हटाये गये मजदूरों को पुन: वापस लेने की मांग की। बीते 14-15 जनवरी को सीएचपी के बेल्ट फीडर में लगी आग के दोषी अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता पर कानूनी कार्रवाई करने को कहा।
परियोजना के मेन गेट से जुलूस की शक्ल में मजदूर प्रशासनिक गेट पहुंचे। वहां पहुंचकर जुलूस सभा में तब्दील हो गया। कार्यक्रम में धन्यवाद यूनियन के सहायक महासचिव समीर कुमार हालदार ने किया। इस मौके पर मकुद साव, गेदो केवट, देवानंद प्रजापति, बीरबल हंसदा, शमीम अंसारी, छोटेलाल प्रजापति, जगश्वर राम, बद्री मुंडा, विजय सिन्हा, धनेश्वर रविदास, सलीम अंसारी, बुखारी प्रजापति, मुमताज अंसारी सहित सैकड़ों मजदूर उपस्थित थे।