रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि अभियंत्रण विभाग द्वारा 12 मार्च को एकदिवसीय राज्यस्तरीय ‘तकनीकी एवं मशीनरी प्रत्यक्षण मेला’ का आयोजन किया जा रहा है। मेले का आयोजन कृषि संकाय के कृषि अभियंत्रण विभाग प्रांगण में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मेला में जेएसएलपीएस, आरके मिशन, जासमीन, जेएमटीटीएल, जेटीडीएस, समेति एवं आत्मा से जुड़े किसान भाग लेंगे। मेले में अन्य किसान भी शामिल हो सकते है।
मेले का उदघाटन मुख्य अतिथि बीएयू के कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह सुबह 11 बजे करेंगे। समारोह में झारखंड के कृषि, भूमि संरक्षण एवं उद्यान निदेशालय, समेति व आत्मा के पदाधिकारी भी मौजूद होंगे।
यह मेला भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (आईसीएआर), नई दिल्ली के अंतर्गत कृषि अभियंत्रण विभाग में कार्यरत शोध परियोजनओं के तहत किसानों के उपयोग में लाये जाने वाले सभी प्रकार के कृषि उपकरणों एवं मशीनों का प्रत्यक्षण एवं रख-रखाव, कृषि में प्लास्टिक का उपयोग, ड्रीप सिंचाई, नवीकरण उर्जा, कटाई उपरांत तकनीकी, किसानों द्वारा प्रश्नोत्तरी सह गोष्ठी एवं प्रक्षेत्र भ्रमण के समायोजन से होगा।
पूरे देश के कृषि विश्वविद्यालयों/संस्थानों में कार्यरत कृषि अभियांत्रिकी सबंधी शोध परियोजना केन्द्रों में इस वर्ष आईसीएआर के परामर्श पर 12 मार्च को विषयक मेले का आयोजन किया जा रहा है।