प्रीमियर लीग मैच में शिवरी की टीम ने डुमरसोता को हराया

खेल झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पतहरिया पंचायत के जतरो गांव स्थित मैदान में रविवार को प्रीमियर लीग मैच-2021 का आयोजन किया गया। विशिष्ट अतिथि झामुमो युवा नेता सत्येन्द्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय थे। उन्होंने फीता काट कर, खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और बैटिंग कर मैच का शुभारंभ किया।

मैच शिवरी और डुमरसोता गांव की टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर डुमरसोता की टीम ने पहले बल्लेबाजी कर 96 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जबाबी पारी खेलते हुए शिवरी की टीम ने 97 रन बनाकर जीत हासिल की। शिवरी की टीम की ओर से सुभाष कुमार ने 50 रन का योगदान दिया।

इस अवसर पर झामुमो नेता ने कहा कि खेल क्षेत्र में भी युवा अपना कैरियर बना सकते हैं। खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। खेल में रुचि रखने वाले युवाओं को नौकरी पाने में भी आसानी होती है। उन्होंने कहा कि मंत्री मिथिलेश ठाकुर पलामू में स्टेडियम बनाने को लेकर कोशिश कर रहे हैं। गढ़वा में भी स्टेडियम बनाने को लेकर जमीन खोजी जा रही है।

मौके पर अध्यक्ष- सुशील कुमार, उपाध्यक्ष- राकेश पासवान, सचिव-अनूप कुमार, उपसचिव-राजन सिंह, सदस्य-लालमुनि राम, कृष्णा राम, सीबी राज, सचिन कुमार के अलावे सूर्यदेव पाल, मोती पाल, नंदू पासवान सहित कई दर्शक उपस्थित थे।